हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिले में एचआईवी एड्स को लेकर छात्रों में जागरूकता के उद्देश्य से आज बुधवार को 5 किलोमीटर की “रेड रन “मैराथन का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला हमीरपुर एवं जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई के संयुक्त तत्वाधान में इस मैराथन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण चौधरी ने हरित झंडी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन में जिला से 8 रेड रिबन के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हमीरपुर, राज राजेश्वरी कॉलेज भोटा, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भोरंज, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज सुजानपुर, बड़सर, धनेटा तथा आईटीआई भोरंज ने भाग लिया।
मैराथन का आयोजन डिग्री कॉलेज हमीरपुर में किया गया। जिसमें कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 19 लड़कियों और 21 लड़कों ने भाग लिया। लड़कियों एवं लड़कों की अलग-अलग मैराथन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू करवाई गई।
महिला वर्ग में शिवाली गौतम कॉलेज हमीरपुर ने प्रथम स्थान तथा राशि सरकारी विद्यालय हमीरपुर द्वारा द्वितीय स्थान रिचा शर्मा अनु कॉलेज द्वारा तृतीय स्थान हासिल किया गया।
वही लड़कों की मैराथन में अभिषेक गवर्नमेंट कॉलेज बड़सर ने प्रथम स्थान हासिल किया आदित्य गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा रजत चौहान गवर्नमेंट कॉलेज हमीरपुर द्वारा तीर्थ स्थान हासिल किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी ने बताया कि अव्वल प्रतिभागियों को क्रमशः 2500, 2000 रुपए और 1500 रु पुरस्कार दिए जाएंगे एवं मौके पर विजेताओं को सर्टिफिकेट मेडल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम का कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील वर्मा स्वास्थ्य शिक्षक कमल भारती , जीवन शर्मा, सुलोचना देवी, अविनाश कुमार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेरा के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रिया भी उपस्थित रहे।
Post Views: 247