हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि नादौन शहर और इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना के तहत राशन प्रदान करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
जिला नियंत्रक ने बताया कि ये प्रवासी श्रमिक राशन प्राप्त करने के लिए गांव भरमोटी में उचित मूल्य की दुकान के संचालक के मोबाइल नंबर 98824-27885, भूम्पल क्षेत्र के गांव धरबियाल के डिपो संचालक के मोबाइल नंबर 78070-62120 और नादौन की उचित मूल्य की दुकान के संचालक राजीव चंद के मोबाइल नंबर 98161-32069 पर संपर्क कर सकते हैं।
अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रवासी श्रमिक आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ इन तीनों उचित मूल्य की दुकानों में से एक दुकान पर जाकर हर माह अपना राशन ले सकते हैं।