हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अभी कुछ दिन पहले ही अपने विधानसभा हलके में हमीरपुर और इसके आस-पास के किसानों को बहुत बड़ी सौगात सब्जियों की पौध के लिए बनाया गया पौध उत्कृष्ट्ता केंद्र के रूप में दी थी, जिसमें अब पौध को तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है।
इस केंद्र में कुछ दिनों के बाद तीन फसलों की उच्च कोटि की पौध जिसमें फूलगोभी की 40 हजार, पत्तागोभी की 30 हजार और ब्रोकली की 10 हजार पौध किसानों को मिलना शुरू हो जायेंगी। ऐसे केंद्रों में तैयार पौध अपने उच्च गुणवत्ता के लिए जानी जाती है इसमें ना तो मिट्टी से लगने वाली बीमारियां लगती हैं और मिट्टी से निकालने के बाद और खेत में जड़ पकड़ने तक लगने वाला समय भी न के बराबर लगता है।
इसके कारण किसानों की फसल समय से पहले बाजार में आने पर उनको फसल का मूल्य भी अच्छा मिलता है। इसके इलावा जो फसल तैयार होगी उसमें कम से कम जहर का छिड़काव होता है जिससे इन सब्जियों को खाने वाला भी सुरक्षित रहता है, क्योंकि जब पौध स्वस्थ और निरोगी होगी तो उसमें होने वाला खर्चा भी कम होगा । ये बात कृषि विभाग अपने हर किसान शिविर में किसानों को समझाने का प्रयास करता है।
डॉ. सुनील चौहान, परियोजना निदेशक, हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण-द्वितीय) ने कहा कि इस तरह का पौध उत्कृष्ट्ता केंद्र हिमाचल प्रदेश में दूसरा है, जिसमें वो सारी सुविधायें हैं जो एक उत्कृष्ट्ता केंद्र में होनी चाहिए। उन्होंने जिला हमीरपुर तथा कृषि विज्ञान केंद्र, बड़ा (नादौन) के आस पास के किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि किसानों को इस उत्कृष्ट्ता केंद्र के बनने का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए और इससे जुड़ कर नकदी फसलों की तरफ जाना चाहिए क्योंकि परम्परागत फसलें लगाने से ज्यादा लाभ किसानों को नहीं मिलता है।
इस तरह की स्वस्थ पौध से किसानों के समय की बचत के साथ- साथ खर्चे में भारी कमी उनको अधिक लाभ दिलाने के लिए काफी हद तक मददगार सिद्ध होता है। किसी भी किसान को ये मिट्टी रहित पौध अपने खेतों में लगानी है वह समय रहते कृषि विज्ञान केंद्र, बड़ा, जिला हमीरपुर में बने पौध उत्कृष्ट्ता केंद्र में आकर अपने लिए पौध सुरक्षित रखवा सकता है या जिला परियोजना प्रबंधक इकाई, हमीरपुर में भी अपनी डिमांड दे सकता है। इस पौध को लेने के लिए किसान को 2 रूपये प्रति पौध मूल्य चुकाना होगा।
Post Views: 299