राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में प्रोफेसर डा. मनोज कुमार द्वारा फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर दिया 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में ऐक्टेंशन लेक्चर की श्रंखला के तहत कॉलेज सहायक प्रोफेसर डा. मनोज कुमार द्वारा फैकल्टी ऐक्टेंशन लेक्चर दिया गया। सहायक प्रोफेसर के व्याख्यान का विषय ‘समय प्रबंधन’ था। समन्वयक ज्योति ने डा. मनोज कुमार का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि प्रभावी समय प्रबंधन सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस व्याख्यान में उपस्थित लोगों को कार्यों को प्राथमिकता देना, आलस्य से बचना और उत्पादकता को अधिकतम करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों तथा तकनीकों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए समय प्रबंधन बहुत ही आवश्यक है। यदि हम सभी कार्यों को समय से कर लेते हैं, तो हमें परेशान नहीं होना पड़ता तथा तनाव से भी बचे रहते हैं। डा. मनोज कुमार के व्याख्यान को सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। इस व्याख्यान के पश्चात कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान ने डा. मनोज कुमार का इतने महत्वपूर्ण विषय के बारे में बताने के लिए धन्यवाद किया। इस उपलक्ष्य पर सभी बीएड,, डीएलएड तथा बीए के सभी छात्र व संपूर्ण स्टॉफ उपस्थित रहा।