नादौन/विवेकानंद वशिष्ठ :- पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा नादौन उपमंडल के गांव सरेड़ी में महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के दौरान रविवार को एक विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने प्रतिभागी महिलाओं को मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, डिजिटल बैंकिंग, एटीएम, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और वित्तीय साक्षरता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने महिलाओं को डिजिटल ठगी और अन्य आनलाइन फ्रॉड के प्रति भी आगाह किया।
इस शिविर में महिलाओं को वस्त्र, आभूषण और अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Post Views: 194