मंडी/हिमाचल :- SFI मंडी ज़िला कमेटी की मासिक बैठक हुई । उस मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष साथी रित्विक ने की और मीटिंग मे sfi हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष साथी अनिल ठाकुर भी शामिल हुए।
एसएफआई जिला कमेटी की बैठक मे यह किया गया की जो महाविद्यालियों मे PTA फीस के नाम पर लूट चल रही है। बहुत से महाविद्यालियों मे अध्यापको के रिक्त पद काफी समय से खाली पड़े हुए है और मुल्थन और गाडागुशायन जैसे महाविद्यलिय मे अभी तक महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य अभी तक शुरु नही हो पाया है और सरदार पटेल univ. के प्रथम और द्वितीय बर्ष के छात्रों का रिजल्ट अभी तक घोषित नही हुआ है
SFI हिमाचल प्रदेश सरकार और सरदार पटेल univ. के प्रशासन से यह मांग करती है की वह इन सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द कोई एक्शन ले ताकी छात्रों को आ रही परिशानियों का निवारण हो सके नहीं तो SFI पूरे मंडी जिला मे उगार आंदोलन करेगी । इस आंदोलन के ज़िम्मेवार प्रदेश सरकार और सरदार पटेल univ. प्रशासन होगा
SFI 2 सितम्बर से लेकर 15 सितम्बर तक सभी कॉलेजे मे सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।