Search
Close this search box.

मतदान केंद्रों के लिए सुझाव या आपत्तियां 8 सितंबर तक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के सभी 532 मतदान केंद्रों की सूची के प्रारूप प्रकाशित करके इनकी प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अलावा संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कार्यालयों में भी आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों की सूचियों के प्रारूप 8 सितंबर तक इन कार्यालयों में उपलब्ध रहेंगे।

अमरजीत सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को इन सूचियों के संबंध में कोई आपत्ति है या वह अपना सुझाव देना चाहता है तो वह उस आपत्ति या सुझाव को 8 सितंबर तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय या संबंधित एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।