भोरंज़/हमीरपुर :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, भोरन्ज़ खण्ड़ इकाई की बैठक एवं विशिष्ट पेंशनर्ज़ सम्मान समारोह दिनांक 6 सितम्बर, 2024 को साढ़े दस वज़े प्रातः खण्ड़ प्रधान वचित्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता व योग राज शर्मा की उपस्थिति में सर्वेश्वर महादेव मन्दिर परिसर, गरसाड़ (भरेड़ी), तहसील भोरंज़, ज़िला हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा ।
समारोह में प्रदेश एवं ज़िला पदाधिकारियों को भी आमन्त्रित किया जा रहा है।
बैठक में 80 वर्ष आयु वर्ग के पेंशनरों को सम्मानित करने के साथ-2 पेंशनरों की मांगों, समस्याओं तथा संघ की गतिविधियों वारे भी विचार-विमर्श किया जाना अपेक्षित है। पेंशनरों की व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान हेतु मंथन होगा । इसके अतिरिक्त बैठक में पदाधिकारियों द्वारा अन्य वहुत सी जानकारियां भी दी जाएंगी।
अतः भोरन्ज़ खण्ड़ के समस्त पदाधिकारियों व पेंशनरों से अनुरोध है कि वे खण्ड़ इकाई की बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें व संघ गतिविधियों सुचारू ढंग से चलाए जाने वारे अपना योगदान दें।
Post Views: 379