Search
Close this search box.

हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार देखने को मिल, पेंशनर्स 3 तारीख तक भी नहीं डाली गई: मनोहर लाल कानूनगो

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि पेंशनर्स को 3 तारीख तक उनकी पेंशन उनके खातों में नहीं डाली गई है । इससे पूर्व जिस किसी भी पार्टी की सरकार प्रदेश में रही वह पहली तारीख को पेंशनर्स की पेंशन की अदायगी समय पर करती रही है ।
यदि कभी दो या तीन छुट्टियां मास के आरंभ में पढ़ती थी तो पिछले महीने की अंतिम दिन अदायगी कर दी जाती थी । समय पर पेंशनर्स को उनकी पेंशन का न मिलना पेंशनर्स के साथ अन्याय है क्योंकि उम्र के इस अंतिम पड़ाव में बुजुर्गों को पैसे की नितांत आवश्यकता होती है ।अत में पेंशनर्स का महासचिव होने के नाते प्रदेश की सरकार से आग्रह करता हूं कि पेंशनर्स की पेंशन अभिलंब उनके खातों में डाली जाए।
 क्योंकि पेंशनर्स में इस सरकार के प्रति दिन प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है इसके अतिरिक्त पेंशनर्स को महंगाई राहत की तीन किस्तें व 1.1.16 से 31.1 22 तक के पेंशन के बकाए का भुगतान भी जल्दी किया जाए व पेंडिंग मेडिकल विलों की भी अदायगी शीघ्र अतिशीघ्र सुनिश्चित की जाए । पेंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन पहले ही सरकार को 15 सितंबर तक उनकी मांगों को मानने वारे नोटिस जारी कर चुकी है ।