Search
Close this search box.

आंशिक रूप से बाधित रहेगी 7 पंचायतों की पेयजल आपूर्ति: पंकज कटोच

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    गांव चौरी के पास भूस्खलन के कारण मेन पाइपलाइन के टूटने से लगभग 7 ग्राम पंचायतों की पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। 
 जल शक्ति विभाग के हमीरपुर उपमंडल के सहायक अभियंता ने बताया कि व्यास नदी से पेयजल आपूर्ति करने वाली दो बड़ी पेयजल योजनाओं की मेन पाइनलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। 

इसलिए, ग्राम पंचायत काले अंब, नाड़सीं, बफड़ीं, लंबलू, पंतेड़, भरठयाण और दरोगण पत्ती कोट में पानी की सप्लाई आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताआंे से सहयोग की अपील की है।