नादौन/विवेकानंद वशिष्ठ :- महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना पोषण अभियान के अंतर्गत इस महीने मनाए जा रहे पोषण माह के तहत मंगलवार को नादौन उपमंडल के गांव बदारन में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि हम अपनी आम दिनचर्या में पोषण के प्रति जागरुक रहकर अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं। पौष्टिक एवं संतुलित आहार हमें कई गंभीर बीमारियों से बचा सकता है। विशेषकर, छोटे बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह बहुत ही जरूरी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पोषण माह में उन विषयगत मुद्दों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जो हमारे प्रयासों को और सार्थक बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत किये गये प्रयास पोषण, स्वास्थ्य और ज्ञान से समृद्ध भारत का निर्माण करने में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने पोषण माह के मुख्य विषय अनीमिया, पोषण भी पढ़ाई भी और पूरक आहार इत्यादि की जानकारी प्रदान करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी आम जनता से भागीदारी की अपील की।
शिविर के दौरान अन्नप्राशन, पाक कला प्रतिस्पर्धा, बेटी जन्मोत्सव और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गईं। इस अवसर पर नादौन के बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग, जेंडर स्पेशलिस्ट वंदना ठाकुर और निशा, वितीय साक्षरता विशेषज्ञ नीतू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य लोग भी उपस्थित थे।