हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- डिडवी टीकर में स्थित पावर ग्रिड सबस्टेशन, जिला हमीरपुर में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन पावर ग्रिड के, वरिष्ठ उप माहप्रबंधक श्री अमित धीमान जी द्वारा किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों के साथ मिलकर हिंदी भाषा के महत्व पर चर्चा की और बताया कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्य हिंदी में ही होने चाहिए ताकि हम अपनी राष्ट्रभाषा को जीवंत रख सकें और उसका सम्मान कर सकें।
इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक एवं जिला हमीरपुर कोऑर्डिनेटर श्री राजन कुमार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। पावर ग्रिड के, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अमित धीमान ने मुख्य अतिथि राजन कुमार को टोपी और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके व्यापक उपयोग को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने हिंदी के महत्व को समझते हुए इसे अपने दैनिक कार्यों में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने हिंदी भाषा को समर्पित इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की।
Post Views: 207