हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- वन रेंज अघार के अंतर्गत विभिन्न जंगलों की घास और टीका छत्तर कलां, टिक्करी घुरालां और लडेहरा में पड़ी लगभग 53 क्विंटल आम की बालन लकड़ी की नीलामी 10 सितंबर को सुबह 11 बजे भरेड़ी स्थित वन विभाग के विश्राम गृह परिसर में होगी।
वन मंडल हमीरपुर के वन उप अरण्यपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नीलामी प्रक्रिया एसीएफ हमीरपुर की अध्यक्षता में पूर्ण की जाएगी। नीलामी के नियमों एवं शर्तोंं के संबंध में वन रेंज कार्यालय अघार में संपर्क किया जा सकता है।
Post Views: 247