Search
Close this search box.

8 तक बंद रहेगी ताल-चमनेड़ सड़क

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  उपमंडल हमीरपुर में ताल-चमनेड़ सड़क की मरम्मत और एक जगह दीवार के कार्य कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 8 सितंबर तक बंद की गई है।

 

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि ताल-चमनेड सड़क पर एक जगह दीवार के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर 8 सितंबर तक यातायात बंद किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सरलीं-रोहलवीं पट्टा-भरठियाण सड़क या सरलीं-चमनेड़ सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जिलाधीश ने क्षेत्र के सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।