Search
Close this search box.

बमसन के 5 डिपुओं से राशन ले सकते हैं प्रवासी श्रमिक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि विकास खंड बमसन के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों एवं एनएफएसए के लाभार्थियों को एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना के तहत राशन प्रदान करने के लिए पांच स्थानों हिम्मर, लंबलू, डोह, टौणीदेवी और ननोट की उचित मूल्य की दुकानों में विशेष व्यवस्था की है।

जिला नियंत्रक ने कहा कि प्रवासी श्रमिक अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड के साथ इन राशन डिपुओं में से किसी एक डिपो में जाकर हर माह राशन प्राप्त कर सकते हैं। प्रवासी श्रमिक इस संबंध में हिम्मर के राशन डिपो के मोबाइल नंबर 98058-41291, लंबलू 98827-27900, डोह 97360-02642, टौणीदेवी 82192-87586 और ननोट के राशन डिपो के मोबाइल नंबर 94189-75902 पर संपर्क कर सकते हैं।

किसी भी तरह की समस्या आने पर विकास खंड बमसन में विभाग के निरीक्षक के मोबाइल नंबर 70180-28626 पर भी संपर्क किया जा सकता है। जिला नियंत्रक ने प्रवासी श्रमिकों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।