Search
Close this search box.

बलियाह स्कूल में ऊर्जा व जल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ:-   राजकीय उच्च पाठशाला बलियाह में ऊर्जा व जल संरक्षण पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला में स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों, अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
 कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर विद्यासागर व लक्ष्मीकांत ने सभी उपस्थित सदस्यों व बच्चों को औषधीय पौधों का जीवन में महत्व ,कचरे से होने वाली बीमारियों, खाने में पोषक तत्व शामिल करना, कचरा प्रबंधन , ऊर्जा व जल संरक्षण विषयों पर जानकारी दी।इस कार्यशाला में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने स्कूलों में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना ,बाल विज्ञान सम्मेलन व इको क्लब के माध्यम से विज्ञान और पर्यावरण से संबंधित करवाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों व गतिविधियों की विशेष जानकारी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को उपलब्ध करवाई ।
 कार्यशाला में स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान प्रवीण कुमारी सहित समिति सदस्य सीमा कुमारी व पूनम विशेष रूप से उपस्थित रही।स्कूल मुख्य अध्यापक नरेश शर्मा ने इको क्लब प्रभारी संदीप शर्मा सहित उपस्थित सभी अध्यापकों व बच्चों का कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों व अभिभावकों को दोपहर का भोजन भी उपलब्ध कराया गया।