Search
Close this search box.

दिव्य आदर्श विद्या स्कूल के बच्चों ने निभाया, शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किरदार

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   दिव्य आदर्श विद्या स्कूल के बच्चों ने निभाया, शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किरदार

  शिक्षक दिवस पर दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने एक दिन के लिए अपने शिक्षकों की जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान स्कूल की बागडोर पूरी तरह से बच्चों ने संभाली। स्कूल की इस वर्च्युअल व्यवस्था में बच्चों ने अपने किरदार और जिम्मेदारी को बाखूबी निभाया भी। अपने शिक्षक का बेहतरीन किरदार निभाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

स्कूल की सीएमडी कंचन भारद्वाज ने बताया कि एक गुरु और शिष्य के रिश्तों को प्रतिबिंबित करने वाले शिक्षक दिवस पर स्कूल में अलग प्रयास करने की कोशिश की गई। बच्चों को शिक्षकों के सम्मान और उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करवाने के लिए वीरवार को स्कूल की बागडोर पूरी तरह से बच्चों को सौंपी गई। हर कक्षा से बच्चों का चुनाव करके उन्हें अपने शिक्षक का किरदार निभाने को दिया गया।

इस दौरान बच्चों ने अपने शिक्षकों की प्रतिदिन की गतिविधियों को निभाया। शिक्षकों की तरह रोजाना प्रभात वंदना की व्यवस्था के बाद कक्षा में शैक्षणिक कार्य और स्कूल से छुट्टी तक की उनकी जिम्मेदारियों को अपने हाथ में लिया और शिक्षक की भूमिका को समझा।

कंचन ने बताया कि वीरवार को एमडी सुरभि भारद्वाज की भूमिका 12वीं कक्षा की अनामिका ने निभाई। वहीं, प्रबंधक बीआर भारद्वाज बने 12वीं के अभिनव, शिक्षक पंकज की भूमिका में थे 12वीं के अक्षित, अमित की भूमिका में 12वीं के आशीष, नरेश की भूमिका में 12वीं के कौशिक, सुरजीत की भूमिका में 12वीं के प्रशांत, जगदीप की भूमिका में 12वीं के आयुष, शम्मी की भूमिका में 11वीं के अनमेल, दीपिका की भूमिका निभाई 12वीं की शगुन ने, अर्पिता की 12वीं की जिया ने, रश्मिका की 12वीं की रीवा ने, मनदीप की 12वीं की संचिता ने, सपना की 12वीं की खुशी ने, रीना की 12वीं की नंदिनी ने, ड्राइंग टीचर मोनिका की 12वीं की सोनिया ने, ऑफिस सुपरिंटेंडेंट मोनिका की 2वीं रिया ने, सीएमडी कंचन भारद्वाज की आकृति ने, अंजना की 12वीं की पलक ने, रंजना सिंह की 12वीं की दिव्यांशी ने, दीक्षा की 12वीं की स्नेहा ने, ऊषा की 11वीं की नेहा ने, रीना की 11वीं की मुस्कान ने, सुमन की 11वीं की आस्था ने, रेणुका की 10वीं की हर्षिता ने, रजनी की 10वीं की अक्षिता ने, सुनीता की 11वीं की ऐशना ने जबकि सुमन लता की भूमिका 10वीं कक्षा की कशिश ने निभाई।

बच्चों के किरदार और उनकी परफार्मेंस को आंकने के लिए स्कूल प्रबंधन ने एक अनुशासन कमेटी का गठन भी किया था। कमेटी ने हर बच्चे को एक शिक्षक की भूमिका में आंका और उनमें से विजेता का चयन किया। शिक्षक का बेहतरीन किरदार निभाने पर 12वीं कक्षा की अनामिका को विजेता घोषित किया गया, जिसन सुरभि भारद्वाज की जिम्मेदारी संभाली। जबकि शिक्षक नरेश की भूमिका निभाने वाले 12वीं कक्षा के कौशिक दूसरे एवं कंचन भारद्वाज की भूमिका निभाने वाली तीसरी कक्षा की आकृति तीसरे स्थान पर रही।