





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- लम्बलू गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया गया । इस शिक्षा संवाद के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।लम्बलू क्षेत्र की जनता के साथ-साथ कॉलेज स्कूल के प्रिंसिपल श्री अतुल शर्मा व एसएमसी के प्रधान व सदस्यों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया ।

इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने सबसे पहले सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि “अपना विद्यालय” योजना के तहत वह इस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल को आज गोद लेने में गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच है कि जनता को स्कूलों के कार्यक्रमों और स्कूलों के आधारभूत संरचना में शामिल कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक सरकारी मुफ्त शिक्षा का लाभ पहुंचाया जाए और बच्चों के सर्वांगीण विकास में एक नया अध्याय लिखा जाए ।

उसी के तहत डॉक्टर वर्मा ने बताया कि स्मार्ट क्लासेस रूम बनाए जा रहे हैं, बच्चों के खेलने के लिए आधुनिक साज्जो सामान स्कूलों को उपलब्ध करवाया जा रहा है । इसी कड़ी में स्कूलों में स्टाफ की कमी को दूर करते हुए मुख्यमंत्री ने पिछले डेढ़ महीने के अंदर 2300 विभिन्न श्रेणियां के अध्यापकों की रेगुलर भर्ती भी की। इस मौके पर डॉक्टर वर्मा ने सभी छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई ।

डाक्टर वर्मा ने एक बड़े ही इंटरएक्टिव सेशन में बच्चों के साथ बात की जिसमें बच्चों ने भी स्टेज पर आकर बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर स्कूली बच्चों के माता-पिता ने भी हिस्सा लिया और उन्होंने मुख्य अतिथि डॉक्टर वर्मा का स्कूल को गोद लेने के लिए धन्यवाद किया।
Post Views: 406
























































Total Users : 111601
Total views : 168225