





हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। तीसरे समेस्टर के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन में स्वाति, आंशिका ग्रुप द्वारा लघुनाटिका,सोनाली द्वारा ववतव्य व नाटी की सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षक दिवस के कार्यक्रम
को रोमाचंक बनाया। कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ सीमा शर्मा द्वारा देश भक्ति कविता और प्रेरणादायी प्रसंग प्रशिक्षु विद्यार्थियों से साझा किए गए। कॉलेज प्राध्यापिका श्रीमती सपना जमवाल द्वारा वर्तमान परिवेश में अच्छे शिक्षकों की आवश्यकता और उनके कर्तव्य के प्रति जागृत करने के लिए प्रेरणादायक वक्तव्य दिया गया। सभी प्राध्यापक और गैर प्राध्यापक वर्ग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Post Views: 446
























































Total Users : 111601
Total views : 168225