हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर जिला के विकासखंड भोरंज की राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगेटू में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत भगेटू के प्रधान अजय चंदेल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। अजय चंदेल ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को निरंतर अध्ययन और ज्ञान अर्जन के लिए प्रेरित किया।
इस विशेष अवसर पर, स्कूल के मुख्य अध्यापक अनिल कुमार जी ने मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी पहनकर स्वागत किया
स्कूल के, मुख्य अध्यापक और अध्यापिका व स्टाफ को मुख्य अतिथि द्वारा सॉल व हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया, जो उनके योगदान की सराहना के प्रतीक के रूप में था। इसके साथ ही, मुख्य अतिथि अजय चंदेल ने बच्चों को नोटबुक और पेंसिल वितरित कर उन्हें शिक्षा के प्रति और अधिक प्रेरित किया।
कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड पंच शकुंतला देवी, सुमन देवी, एस एम सी की प्रधान अंजना कुमारी, पूर्व उप प्रधान ज्ञानचंद, पूर्व प्रधान मेहर सिंह, एक्शन प्रेमचंद, जिला कोऑर्डिनेटर राजन कुमार व राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगेटू के मुख्य अध्यापक श्री अनिल कुमार जी स्कूल की अध्यापिका सूची चंदेल, सरगम , मनोरमा, पारस, सुषमा, शकुंतला, अनीता, मंजू , सोमा, बच्चों के अभिभावक
और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षा के महत्व और समाज के विकास में इसके योगदान पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में, प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, बच्चों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और इस प्रकार सफलतापूर्वक शिक्षा दिवस का समापन हुआ।