जनहित के मुद्दों को उठाने में विफल रहा विपक्ष:  संदीप सांख्यान

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    प्रदेश कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्ष/ भाजपा की भूमिका नकारात्मक रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनहित के मुद्दों को उठाने पर असफल रहा। संदीप सांख्यान ने कहा कि इस दौरान पहली बार प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मॉनसून सत्र को इसलिए लम्बा किया था ताकि प्रदेश हित को लेकर भाजपा/ विपक्ष कोई सकारात्मक चर्चा करता लेकिन विपक्ष की भूमिका केवल टांग खिचाई की ही रही।
विधानसभा मॉनसून सत्र में विपक्ष बैकफुट पर रहा संदीप सांख्यान
विपक्ष को यह समझ नहीं आया कि मॉनसून सत्र को लम्बा करना प्रदेश के मुख्यमंत्री की दरियादिली थी ताकि प्रदेश हित मे सत्ता पक्ष और विपक्ष में कोई ठोस चर्चा प्रदेश की योजनाओं पर हो सके लेकिन विपक्ष मुख्यमंत्री की इस दरियादिली को भुनाने में फ़िसड्डी साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष बार बार वाकआउट करता रहा और फिर पुनः सदन में जाकर बैठता रहा यह विपक्ष का डबल स्टैंटर्ड साबित हुआ है और इस बात से यह भी साबित हुआ कि भाजपा विपक्ष की भूमिका ही भूल गई है।
विधानसभा सदन में विपक्ष/ भाजपा की भूमिका नकारात्मक संदीप सांख्यान
 संदीप सांख्यान ने कहा कि विपक्ष ने बहुत से जनकल्याण के मुद्दों को उठाने में इसलिए परहेज़ किया कि कहीं पूर्व की भाजपा सरकार के समय हुई गड़बड़ियां सामने न आ जाए। संदीप सांख्यान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्ष का सदन में कोई वश नहीं चला तो विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ ही बेवजह मोर्चा खोल दिया और विपक्ष ने अपनी ही फजीहत करवा ली।
 उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के अन्य विधायक आपस मे बंटे हुए नज़र आए और विधानसभा अध्यक्ष के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाना भी विपक्ष को भारी पड़ गया। सदन में नेता प्रतिपक्ष के घर के ऊपर ड्रोन का उड़ने वाले मुद्दे पर तो विपक्ष के नेता तो खुद ही घिर गए। संदीप सांख्यान ने कहा कि विपक्ष जब जब प्रश्न काल का समय होता था तब तब विपक्ष वाकआउट करता नजर आया और जनहित के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर विपक्ष का चर्चा न कर पाना विपक्ष के नेताओं का प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात माना जाना चाहिए।
इसके अलावा भी अन्य कई मसले थे जिन पर विपक्ष ने कन्नी काटी और खुद ही हाशिये पर जाते रहे। संदीप सांख्यान ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बने हुए पौने दो वर्ष हो चुके हैं और इन पौने दो वर्षों में यह सरकार दोबारा से मेंडेट लेकर सत्ता में आई है लेकिन विधानसभा में विपक्ष की भूमिका को देख कर साफ लगता था कि वर्तमान विपक्ष और भाजपा अभी भी सत्ता की लोलुपता को लेकर व्याकुल है।