नादौन विधानसभा क्षेत्र के सधोड़ा पत्तन में ब्यास नदी पर बनने वाले पुल के लिए निविदाएं आमंत्रित

हमीरपुर/नादौन :- नादौन व ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की बड़ा-सिल्ह पंचायत को जोड़ेगा यह पुल

दोनों विधानसभा क्षेत्रों की अनेक पंचायतों को होगा लाभ, यह डबल लेन पुल 250 मीटर स्पैन का होगा

6 सितंबर से 12 सितंबर तक बिड डाल सकेंगे ठेकेदार, 18 महीने में बनाकर तैयार करना होगा पुल

पुल निर्माण की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये, बड़ा पंचायत के दरियाल गांव के एक ही परिवार ने दान दी है पांच कनाल भूमि

सर्वप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से नादौन की बड़ा-फस्टे इत्यादि पंचायतों के लोग लंबे समय से पुल बनाने की कर रहे थे मांग

मुख्यमंत्री से बीते दिनों नादौन में एक प्रतिनिधिमंडल ने की थी मुलाकात, सुक्खू जी के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी ने लगाया टेंडर