Search
Close this search box.

हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन की मासिक बैठक प्रधान जगदीश चन्द शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न

 हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, नादौन खण्ड़ इकाई की मासिक बैठक दिनांक 7 सितम्बर, 2024 को खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा (कारगू) की अध्यक्षता में कांगू, ज़िला हमीरपुर में सम्पन्न हुई। खण्ड़ महासचिव जगदीश चन्द शर्मा (सासन) द्वारा उपस्थित सदस्यों को बैठक एजैण्ड़ा से अवगत करवाते हुए खण्ड़ इकाई की गतिविधियों की जानकारी दी गई।

          चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेश मुख्य संगठन सचिव प्रशोत्तम दास शर्मा, ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, खण्ड़ प्रधान जगदीश चन्द शर्मा, सलाहकार अवनीश कुमार आदि प्रमुख रहे।       

          पेंशनरों की लम्बित मांगों एवं समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया ।  वक्ताओं द्वारा उन्हें  इस महीने की पेंशन का अभी तक भुगतान न हो पाने पर चिंता जताई। पेंशनरों का कहना है कि सरकार द्धारा विना पूर्व सूचना के वरिष्ठ पेंशनरों को पेंशन का भुगतान न करके उन्हें के कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

           बैठक में पेंशनरों के व्यक्तिगत मुद्दों पर भी विशेष ध्यान दिया गया व उन्हें शीघ्र दूर करने पर अपेक्षित पग उठाकर शीध्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में वक्ताओं ने सरकार से वरिष्ठ पेंशनरों जो लगभग गम्भीर विमारियों की चपेट में हैं और पहले ही पेंशन संशोधन का लाखों का वकाया सरकार के पास वर्षों से रूका हुआ है, से जूझ रहे हैं, दूसरे उनकी मासिक पेंशन समय पर न मिलने से परेशानी बढ़ी श है। खण्ड़ प्रधान जगदीश शर्मा ने सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों व पेंशनरों को पूर्व परम्परा के अनुसार एक ही तिथि को वेतन व पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सरकार से यह भी मांग उठाई गई कि सरकार पेंशनरों के वकाया राशि के भुगतान वारे कम से कम निश्चित अवधि का शेड्यूल जारी करे।

           ज़िला प्रधान के.सी.गौतम व प्रदेश मुख्य संगठन सचिव ने भी संघ गतिविधियों वारे विस्तार से जानकारी दी गई। ज़िला प्रधान के.सी. गौतम ने सत्र 2025-27 के लिए सदस्यता कार्यक्रम चलाए जाने हेतु खण्ड़ पदाधिकारियों व पेंशनरों से आह्वान किया ताकि  2025 के खण्ड़ चुनाव आने तक लक्ष्य पूरा किया जा सके।

          उक्त के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री जगदीश शर्मा सासन, कोषाध्यक्ष जुल्फी राम वर्मा, अमरनाथ शर्मा, ब्रह्म दास, धर्म चन्द शर्मा, सुखदेव शर्मा, जयपाल डोगरा, माधो राम, अमर चन्द जग्गी, करतार चन्द, दिले राम, वलदेव सिंह, हेम राज शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, राज कुमार, सुन्दर राम, सरवन सिंह, नसीब सिंह, जगत राम सहित अन्य पेंशनर उपस्थित रहे।