हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रार्थना सभा में मंत्रोच्चारण ने वातावरण को शांति और उल्लास से भर दिया। विद्यालय में गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई।
सभी ने भगवान गणेश को पुष्प अर्पित किए । इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक कुलबीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा जी भी उपस्थित रही।कक्षा नर्सरी ,एलकेजी, यूकेजी के छात्रों ने ओ माय फ्रेंड गणेशा ,तू रहना साथ हमेशा गीत पर नृत्य प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने अपनी कला और रचनात्मकता का परिचय देते हुए गणेश की प्रतिमा को सजाया और उन्हें अनोखे तरीके से प्रस्तुत किया, पीपल के पत्ते से गणेश की प्रतिमा बनाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने और अपनी कलात्मक क्षमताओं को विकसित करने का अवसर प्रदान करना था। स्कूल की प्रिंसिपल निवेदिता शर्मा ने बच्चों की कलात्मकता और परिश्रम की सराहना की।
प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोए रखने में भी मदद मिलती है।
Post Views: 299