Search
Close this search box.

लम्बलू में दो मंजिला स्लेटपोश मकान गिरा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  ग्राम पंचायत लम्बलू के अंतर्गत झटवाड़ गांव में कल रात्रि एक दो मंजिला स्लेटपोश मकान बरसात की वजह से ध्वस्त हो गया। मकान के मालिक का नाम तिलक राज है और वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ उस मकान में रहता था। गनीमत यह हुई के शाम को 7:30 8:00 बजे के करीब यह खाना खाने के लिए बाहर बैठे थे और तभी यह मकान ध्वस्त हो गया और भगवान की कृपा से यह परिवार सकुशल बच गया ।
इस सब में जान का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन करीब 5 लाख रुपए का नुकसान इस मकान के गिरने से तिलकराज का हुआ। सुबह ही मौका देखने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा भी पहुंचे और उन्होंने तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना देकर वहां पर आगे की कार्रवाई करवाई और पीड़ितों को फौरी राहत राशि भी प्रदान करवाई गई। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ वर्मा ने कहा के पीड़ितों की पूरी मदद सरकार की तरफ से की जाएगी ।