शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन होने के नारे प्रत्येक वर्ष छात्र हितों के लिए अनेकों कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती आई है , इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद द्वारा स्कूल जाने छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है , 9 वी से 12वी तक के स्कूली छात्रों के लिए स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 16 से 28 सितंबर तक करे पंजीकरण। – अ.भा. वि. प
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान lजारी करते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष ऐसी प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के लिए करवाई जाती है इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होना तय हुआ है जिसमें स्कूल में 9वीं से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। ऐसे ही इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर 2024 को होनी तय हुई है इसके लिए जो पंजीकरण है वह 16 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा। इसके पंजीकरण का जो शुल्क केवल ₹50 रहने वाला है और पूरे हिमाचल में विद्यार्थी परिषद ने लगभग 60000 से ज्यादा पंजीकरण करने का लक्ष्य लिया है।
इसमें जो छात्र पूरे प्रदेश में प्रथम आएगा उसके लिए स्मृति चिन्ह , प्रमाणपत्र के साथ 31000 रूपए इनाम राशि दी जाएगी।
ऐसे ही जो छात्र पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान में आएगा उसे 21000 रूपए इनाम राशि और जो तीसरे स्थान पर आएगा उसे 15000 रूपए इनाम राशि दी जाएगी।
केवल इतना ही नहीं बल्कि इन तीन पुरस्कारों के बाद भी पांच सांत्वना पुरस्कार रखे गए हैं 1 प्रत्येक सांत्वना पुरस्कार की इनाम की इनाम 11000 रूपए रखी गई है।
ऐसे ही जिला स्तर में भी कुछ पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं जिसमें जिला स्तर में प्रथम आने वाले छात्र को स्मृति चिन्ह , प्रमाणपत्र,के साथ ₹10,000 इनाम राशि दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को ₹7000 इनाम राशि और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को ₹5000 इनाम राशि निर्धारित की गई है। ऐसे ही जिला स्तर में भी इन तीन पुरस्कारों के बाद पांच सांत्वना पुरस्कार रखे गए हैं जिसमें ₹1000 प्रति इनाम राशि पुरुस्कार में दी जाएगी। ऐसे ही प्रत्येक विद्यालय के छात्र जो की विद्यालय स्तर में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रहेंगे उन्हें भी समृति चिन्ह दिया जाएगा।
इस वर्ष इन परीक्षाओं में अलग अलग सीरीज भी रहने के है और सामान्य ज्ञान ( हिमाचल, भारत, विश्व ) , भारतीय स्वंत्रता आंदोलन , भाषा (संस्कृत, हिंदी व् अंग्रेजी), सामान्य विज्ञान,धर्म एवं संस्कृति , खेलकूद, समसामयिक विषय, तर्क विषय इन सभी से अलग अलग प्रश्न इस प्रतियोगिता में पुंछे जाने है , इस प्रकार की परीक्षाओं से आगे आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में के लिए भी छात्रों को सहायता मिलती है और बेहतर तरीके से अपने आगे आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं को देने में सक्षम होता है i अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश प्रदेश के हर छात्र, अभिभावक से यह आग्रह करती हैं की सभी इस परीक्षा में अपना पंजीकरण करवाए व इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग ले |
जारीकर्ता।