हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विश्व हिन्दू परिषद स्थापना के षष्टिपूर्ति वर्ष के हिमाचल प्रांत के समापन कार्यक्रम का आयोजन नादौन के दंगड़ी गौड़ीय मठ में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंद्रप्रस्थ क्षेत्र मंत्री लेखराज राणा रहे। संत त्रिदण्डी स्वामी भक्ति प्रसाद गिरि जी महाराज, महंत सर्वेश्वरनन्द सरस्वती जी महाराज, संत विनोद जी महाराज ने इस अवसर पर सभी को अपना आशीर्वचन प्रदान किया।
विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल के षष्टिपूर्ति वर्ष कार्यक्रमों का हुआ समापन
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लेखराज राणा ने इस अवसर पर जनमानस को संबोधित करते हुये विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना तथा वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता और उसके द्वारा समाज धर्म और राष्ट्र हित में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी।
संतो ने दिया सनातन की रक्षा का मंत्र
उन्होने कहां कि वर्तमान में हिंदू और सनातन संस्कृति पर हो रहे हमलों और प्रहारों तथा बढ़ती विघटनकारी शक्ति, अवैध धर्मांतरण, लव जिहाद, को रोकने के लिए समस्त हिंदू समाज को संगठित शक्ति बनकर इन विघटन कार्य समस्याओं से निपटने हेतु समर्थ व सक्षम बनना होगा।
उन्होने कहा कि शिमला में हुये ताज़ा घटनाक्रम ने स्पष्ट बता दिया कि लैंड जिहाद के माध्यम से वक्फ बोर्ड को आगे कर किस प्रकार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मस्जिदों का निर्माण किया जा रहा हैं, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयम मानते हैं कि प्रदेश में 97 प्रतिशत से अधिक हिन्दू रहते हैं, फिर इतनी मस्जिदों की जरूरत क्या हैं।
उन्होने तुरंत प्रभाव से वक्फ बोर्ड को भंग करने कि मांग कि और कहा कि जिस प्रकार इस संस्था का पोषण किया गया हैं, इसे संरक्षण देने वालों की भूमिका भी जांच के दायरे में हो। उन्होने कहा कि संघटित हिन्दू किसी भी प्रकार के आक्रमण को विफल करने में सक्षम हैं।
उन्होने कहा कि भेदभाव मुक्त हिंदू समाज, स्वाभिमान संपन्न हिंदू समाज, आक्रामक हिंदू समाज, समाज जीवन मूल्यों का आग्रह हिंदू समाज और अजेय हिंदू समाज खड़ा करने का कार्य आज विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से हो रहा है । विश्व हिंदू परिषद समाज में व्याप्त अस्पृश्यता की बुराई को दूर कर, धर्म परिवर्तन कर चुके हिंदुओं को वापस हिंदू धर्म में लाकर तथा विदेश में रहने वाले हिंदुओं को हिंदू धर्म से जोड़कर विश्व मंच पर एक सशक्त हिंदू समाज का स्तंभ बनने के लिए कृत संकल्प है।
उन्होने बताया कि विश्व हिंदू परिषद भारत के अलावा 80 देश में कार्य कर रही है और 32 देश में इसकी समितियां हैं। बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति, गौ रक्षा, सेवा, सामाजिक समरसता, धर्म प्रसार जैसे आयाम के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद पिछले 60 वर्षों में एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन के रूप में आकर ले रहा है।
उन्होने कहा कि देश के असंख्य राज्यों में मौजूदा लव जिहाद और भूमि जिहाद कानून, विश्व हिंदू परिषद द्वारा व्यापक जन जागरूकता का ही परिणाम है। विश्व हिंदू परिषद के प्रयासों से ही विधर्मियों से बहन बेटियों एवं संपत्ति की रक्षा संभव करने के प्रयास किया जा रहे हैं, गौ माता और बेटियों की रक्षा में ग्राम ग्राम में बजरंग दल की अनेक सफलताओं का साक्षी समस्त हिंदू समाज है।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल के प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर, सह मंत्री पंकज भारतीय, प्रांत मातृशक्ति सयोंजिका रजनी ठाकुर, ज़िला संरक्षक नरेश कपिल, ज़िला मातृशक्ति सयोंजिका आशा शर्मा, दुर्गावहिनी की ज़िला सयोंजिका पल्लवी चंदेल, सेवा प्रमुख वीरेंदर परमार, कोशाद्यक्ष अजय शर्मा, मातृशक्ति ज़िला सह सयोंजिका आशा शर्मा, नादौन प्रखण्ड के उपाध्यक्ष सुरेंदर, प्रखण्ड मंत्री विनय शर्मा, सह मंत्री गगन दीप, दुर्गावाहिनी प्रखण्ड सयोंजिका मुस्कान, धर्म प्रसार प्रमुख राकेश कुमार, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी, देशराज शर्मा, रविंदर सरोच, मोती लाल सरोच सहित समाज के कई प्रतिष्ठित व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।