शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र मांगो को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की गई विद्यार्थी परिषद के इकाई सचिव अविनाश शर्मा ने कहा की कहीं न कहीं प्रदेश सरकार इस बात से डर रही है की आने वाले समय में कोई उनसे अच्छा नेता तैयार न हो जाए।
हिमाचल प्रदेश वि. वि. मे स्थाई कुलपति की नियुक्ति आखिर कब: एबीवीपी
इसके साथ कहा गया की विश्वविद्यालय में अभी भी कोई स्थाई कुलपति नहीं है जिसकी वजह से बहुत से काम देरी से होते हैं एवम बहुत से काम रुके हुए हैं। विद्यार्थी परिषद ने कहा की अभी तक सरकार को एक स्थाई कुलपति नियुक्त कर देना चाहिए था लेकिन अभी तक नहीं किया गया।
अ•भा•वि•प• ने चलाया विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान
अगर हम देखे पूर्व में कांग्रेस सरकार और बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले छात्रों को वादा किया था की छात्र संघ चुनाव बहाल करेंगे। लेकिन ऐसी कोई भी योजना प्रदेश की सरकारों द्वारा अभी तक छात्र संघ चुनाव के लिए धरातल पर नहीं उतरी है। जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं छात्र संघ चुनाव से निकले हुए हैं लेकिन छात्रों के एक मात्र लोकतांत्रिक अधिकार के लिए जब मुख्य मंत्री से पूछा जाए तो उनका जबाब होता है की होंगे लेकिन होंगे कब इस बात की पुष्टि अभी तक उन्होंने भी नही करी। परिषद के कार्यकर्ताओं कहना है यदि इस मांग को तुरंत प्रभाव से पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में परिषद उग्र आंदोलन सरकार के खिलाफ करेगी।
साथ ही अपनी मांग रखते हुए अविनाश ने कहा की विश्वविद्यालय पीछले कई वर्षों से किराए के कुलपति के सहारे चला हुआ है प्रदेश के कुलाधिपति ने सरकार से कुलपति नियुक्त करने को लेकर विज्ञापन जारी करने के लिए तो कहा परंतु अभी तक प्रदेश की सरकार ने इस विषय पर कोई सुध नहीं ली। मुख्यमंत्री के विश्वविद्यालय दौरे के दौरान भी परिषद ने अनेक बार इस विषय को लेकर ज्ञापन सौंपे लेकिन मुख्यमंत्री के कानो में झूं तक नहीं रेंगी इसलिए परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज परिसर रैली करते हुए पिंक पेटल पर धरना करने के साथ साथ प्रदेश के मुखिया का पुतला जलाया।
अंत में परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया की हमारी मांगों को समय से पूरा नहीं किया गया तो परिषद उग्र आंदोलन करने से कोई गुरहेज नही करेगी।