Search
Close this search box.

राष्ट्रपति पुलिस अवार्ड से सम्मानित इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर बागरा बाढ़ से जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतरे 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   सुजानपुर ब्लॉक के गांव थाती अलोहिए ग्राम पंचायत खेरी के सेवानिवृत इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर को राष्ट्रपति पुलिस अवॉर्ड फॉर मेरीटोरियम सर्विस से नवाजा गया है इससे पहले इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर को पूर्ब प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की विशेष कमांडो टीम सी पी टी में अदम्य ड्यूटी देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा भी कमोडिसन कार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर ने सन 1987 से लेकर सन 2000 तक 7 प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया के साथ एसपीजी में अपनी बेहतरीन सेवाएं दीं

1979 में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स जॉइन की तथा इंडो पाक और इंडो बांग्लादेश बॉर्डर पर कई वर्षों तक बेहतरीन सेवाएं दी 

इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर ने वर्ष 2005 से वर्ष 2008 तक इंडियन मिशन श्रीलंका में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स कमांडो टीम में इंडियन हाई कमीशन कोलंबो श्रीलंका में हाई कमिश्नर श्रीमती निरुपमा राय की सुरक्षा व्यवस्था में भी बेहतरीन ड्यूटी देने पर सम्मानित हो चुके है!

बी एस एफ शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर सन 1982 में पंजाब शूटिंग टीम से एम एम जी में सिलेक्शन हुई और ऑल इंडिया बी एस एफ शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया इसके बाद डी जी सी आर से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है इंस्पेक्टर प्यार चंद ने बताया की सेवा निवृत्ति के बाद वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, पूर्ब मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से प्रभावित होकर भाजपा को ज्वाइन किया 2018 में जब मंडल का कठिन हुआ पूर्ब मंडल अध्यक्ष वह वर्तमान में विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने अपने मंडल मे सचिब के पद पर भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहतरीन सेवाएं दी!

सन 2020 मैं फिर मंडल का गठन हुआ इसमें मंडल उपाध्यक्ष के पद पर पार्टी के लिए बेहतरीन सेवाएं दी उन्होंने बताया की पूर्व केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण एवं खेल युवा मंत्रालय माननीय अनुराग सिंह ठाकुर ने सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों की तरफ जोड़ने का बीड़ा उठाया इसमें इंस्पेक्टर प्यार चंद ने बढ़ चढ़कर बड़ी बेखुबी से अपनी जिम्मेवारी निभाई।

वर्तमान में इंस्पेक्टर प्यारचंद ठाकुर सुजानपुर मंडल में कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं सांसद माननीय अनुराग सिंह ठाकुरद्वारा सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के कैंप अपने इलाके में लगवाना और कामगार कल्याण बोर्ड से मिलने वाले लबों के बारे में आम जनता को विस्तृत जानकारियां देखकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लाभ दिलवाना,निस्वार्थ भाव से निशुल्क लोगों की सेवा करना इंस्पेक्टर प्यार चंद की प्राथमिकता रहती है

उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ रहने पर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है जिसका लाभ उन्हें अब सामान्य जीवन में हो रहा है।