हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बमसन तहसील की पुरली पंचायत में गुहल (पुरली) गांव के कप्तान अजित सिंह और सरोज की सपुत्री दीक्षा वायु सेना में फ्लयिंग अफसर पद पर अपनी सेवायें देंगी। उन्होंने 15 माह का प्रशिक्षण बैंगलुरु में पूरा किया।
बेंगलुरु में 103 एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कोर्स की पासिंग आउट परेड शुक्रबार को आयोजित हुई। दीक्षा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल गुभर (कक्कड़) तथा 12बी तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से की और कंप्यूटर इंजिनीयर्स स्नातक इंडो ग्लोवल कॉलेज चंडीगढ़ से की।
Post Views: 416