Search
Close this search box.

हिमाचल को पीएम आवास योजना में मिले 92364 तक के मकान के स्वीकृति का केंद्र सरकार का जताया आभार – देशराज शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष देशराज शर्मा महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू ने केंद्र की मोदी सरकार कि सराहना करते हुए जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र के मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक नायाब तोहफा दिया है।
हिमाचल द्वारा भेजे प्रस्ताव पर केंद्र की मोदी सरकार ने एक मुश्त में 92364 पक्के मकान स्वीकृत गरीबों को तोहफा दिया है। भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि इससे पूर्व भी हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र के मोदी सरकार ने लगभग 17500 मकान दिए गए थे। और इस बार भी जो सूची भेजी गई थी उसको भी शत प्रतिशत केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया है और केंद्र की मोदी सरकार ने सभी गरीबों को 92364 पक्के मकान बनाने का फैसला किया है।
केंद्र में मोदी सरकार की जमकर की तारीफ- भाजपा हमीरपुर
भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि यह केंद्र में मोदी की  जो सरकार है यह गरीब कल्याण की सरकार है और जो अंतिम पायदान पर जो बैठा व्यक्ति है उसके कल्याण की सरकार है और यह तय किया गया कि हिमाचल में कोई भी ऐसा ना रहे की जिसका मकान कच्चा हो। भाजपायों ने कहा कि जो सूचियां हिमाचल प्रदेश से गई उनको पूरी तरह एक मुस्त में स्वीकृत करने का निर्णय लेना हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ी बात है