हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह में अंडर 14 छात्र की जिला स्तरीय खेलों का शुभारंभ हुआ जिसका शुभारंभ करने मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा पहुंचे। जिला खेल प्रभारी करतार चन्द व पाठशाला के प्राचार्य महोदय राकेश कुमार वर्मा ,प्रधान ग्राम पंचायत अमरोह स्नेह लता, प्रधान एस एम सी संजय कुमार ने स्वागत किया।
इस दौरान डॉक्टर वर्मा ने विधिवत रूप से खेलों का शुभारंभ किया और बच्चों ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह जी के नेतृत्व में एक भारी परिवर्तन हिमाचल प्रदेश की स्कूली शिक्षा में लाया जा रहा है। हर स्कूल में खेलने के लिए स्पोर्ट्समेट और हर कक्षा में स्मार्ट टीवी का प्रयोग किया जा रहे है।
और उसके लिए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल और अपना विद्यालय जैसी परियोजनाओं को लाया जा रहा है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी संभव हो सके इसी कड़ी में मान्य मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी ने पिछले 1 महीने में 1058 टीजीटी और 1186 जेबीटी 45 पीजीटी अध्यापकों की नियुक्ति करके एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्कूली शिक्षा में बदलाव की ओर संकेत दिए।
मुख्यमंत्री पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने चुनाव आचार संहिता 14 जुलाई को खत्म होते ही आज तक डेढ़ महीने के अंदर 2300 से ज्यादा अध्यापकों को रेगुलर नियुक्ति दी है जो कि उनकी मंशा को स्कूली शिक्षा के प्रति दर्शाता है की सुख सरकार उनके बच्चों की शिक्षा को लेकर कितनी गंभीर है।
इसी के साथ डा वर्मा ने स्कूल के लिए जो भी स्कूल प्रशासन ने जो भी मांग रखी उन मांगों पर विचार करते हुए तुरंत प्रभाव से उनके लिए विभागों को आदेश जारी किया और बच्चों को भविष्य में नशे से दूर रहने और खेलों के साथ-साथ पढ़ाई का भी ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित किया।