Search
Close this search box.

भटेड़ की महिलाओं को मशरूम की खेती सिखाएगा आरसेटी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को तहसील टौणीदेवी की ग्राम पंचायत भटेड़ के गांव भटेड़ में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। संस्थान के निदेशक अजय कतना ने इसका शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने और बैंकों की ऋण योजनाओं के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। शिविर के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की उहल शाखा के प्रबंधक निशांत वर्मा, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।