UGC के नियमों के मुताबिक AntiRagging सम्बन्धी कानूनों को सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों मे कड़े तरीके से लागू किया जाए – बट्ट

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने UGC के द्वारा निर्धारित AntiRagging नियमों को सरकारी एवं गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों मे कड़े तरीके से लागू किये जाने सम्बंधित ज्ञापन प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलसचिव के माध्यम से UGC के अध्यक्ष एम.जगदीश कुमार को दिया।

 

जिसमे AntiRagging सम्बंधित कानूनो कठोर तरीके से पुरे भारत वर्ष मे लागू किया जाए, NSUI के पूर्व प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की पढाई को शैक्षणिक संस्थानों मे ओर सुदृढ़ करने के लिए, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की ओर मजबूती के लिए इन नियमो को कठोर तरीके से लागू किया जाए।

 

वही इस दौरान प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय मे हुए Ragging सम्बंधित मामले मे कड़ी कार्यवाही करने के लिए NSUI ने आग्रह किया ताकि देश एवं प्रदेश के हर एक शिक्षण संस्थान मे छात्रों को अच्छा वातावरण मिल सके! इस दौरान विक्रांत, सौरव, दीपिका, नवी शेख,आर्यन, अनित सहित अन्य साथी भी मौजूद रहे!