शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा 12 सितंबर वीरवार को अभाविप विधि विभाग इकाई के माध्यम से मूक प्रदर्शन किया गया। जिसमे विधि विभाग की कई मांगे पोस्टर के माध्यम से प्रशासन के सामने रखी गई।
एक बार फिर आंदोलन में उतरा काला कोट – अक्षय ठाकुर
विधि विभाग इकाई अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा की काफी लंबे समय से कुछ मांगो को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विभागाध्यक्ष से मिल रहे हैं। जिसमें विभाग की कुछ प्रमुख छात्रमांगे उनके समक्ष रखी जा रही है। जिसमें विभाग में पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था, कक्षाओं में बैठने के लिए उचित व्यवस्था, टूटी हुई छत मुरम्मत, शौचालय में रोज़ाना सफाई, पुस्तकालय में बैठने के लिए नया फर्नीचर एवं विभाग में दिव्यांग श्रेणी में आने वाले लोगो के लिए लिफ्ट की सुविधा की मांग रखी गई है।
लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई
भी मांग पूरी नही की गई है। वर्तमान में जो विधि विभाग के विभागाध्यक्ष हैं वही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति भी हैं जिसकी वजह से उनसे तुरंत प्रभाव से इसमें काम करने की आशा छात्र करते आ रहे हैं। परन्तु अभी भी जो मांगे विधि विभाग में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अन्य सभी छात्रो का नेतृत्व करते हुए उठा रहे है। प्रशासन उनको पूरा करने में असफल नजर आ रहा है।
विद्यार्थी परिषद प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है की अगर समय से विद्यार्थी परिषद की ये सभी छात्र मांगे पूरी नही की गई तो जल्द ही विद्यार्थी परिषद प्रशासन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन के साथ विधि विभाग के साथ साथ पूरे विश्वविद्यालय में उतरेगा। जिसका खामियाजा विश्वविद्यालय प्रशासन को झेलना पड़ेगा।