Search
Close this search box.

दिव्य आदर्श स्कूल में शुरु हुआ तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप

हमीरपुर(भोटा)/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    दिव्य आदर्श विद्या पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल भोटा में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत स्कूल की सीएमडी सुरभि भारद्वाज ने झंडा फहराकर की। जबकि शिविर के प्रथम दिवस की अध्यक्षता राज्य प्रशिक्षण आयुक्त निरंजन सिंह मिन्हास व जिला सचिव सुनील कुमार ने की। शिविर सुबह नौ बजे शुरू हुआ और समापन तीन बजे हुआ।

मिन्हास ने शिविर में भाग ले रहे स्कूल के 105 विद्यार्थियों को स्काउट एंड गाइड के इतिहास और उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग की शुरुआत वर्ष 1909 और गाइड की शुरुआत वर्ष 1911 में हुई। स्काउट एंड गाइड का मूल मंत्र है समाज सेवा। स्काउट एंड गाइड में बच्चों का चरित्र निर्माण, स्वस्थ आदतें विकसित करना, हस्तकला प्रशिक्षण देना और सेवा भाव के जरिए समाज कल्याण की नई पौध तैयार करना है।

उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड कैंप से बच्चों में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ता है। उनके अंदर नेतृत्व कौशल का गुण विकसित होता है। स्काउट एंड गाइड कैंप में बच्चों को देश के अलग-अलग हिस्सों की संस्कृतियों और परंपराओं से रूबरू होने का मौका भी मिलता है। बच्चों को फर्स्ट एड, कैंप सेटअप और बुनियादी जीवन कौशल भी सिखाया जाता है। ताकि उन्हें जीवन की बुनियादी चुनौतियों से जूझना आ सके। बच्चों को अनुशासन का महत्व सिखाया जाता है क्योंकि जीवन के हर पड़ाव में एक अनुशासित व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकता है।

उन्होंने कहा कि बच्चों में समाज सेवा का भाव भरा जाता है। ताकि किसी भी आपदा और विकट परिस्थितियों में वह अपना सामाजिक कर्तव्य निभाने से कभी पीछे न रहें। यही भाव एक स्वस्थ समाज को मजबूती देता है। इसके साथ ही स्काउट एंड गाइड कैंप में बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल, पिरामिड बनाना, लंबी पैदल यात्रा, योग ध्यान, सामुदायिक प्रार्थना, कैम्प फायर, टेंट मेकअप, खाना बनाना और प्राथमिक उपचार जैसे कई काम भी सिखाए जाते हैं।

सुरभि भारद्वाज ने बताया कि कैंप के दौरान बच्चों को स्काउट एंड गाइड प्रतिज्ञा, झंडा गीत, परेड, मार्च पास्ट व सीटी सिग्नल की जानकारी भी दी गई।