Search
Close this search box.

हरनेड और बफड़ी गांव में दूषित पानी पीने से लगभग 25 से 30 लोग बीमार

हमीरपुर/लम्बलू:-  हरनेड और बफड़ी गांव में दूषित पानी पीने से लगभग 25 से 30 लोग बीमार हो गए हैं। जल एवं सिंचाई विभाग की योजनाओं के कारण दूषित पानी आने से इन दोनों गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं, जिससे उल्टी और दस्त की समस्याओं के कारण कई मरीज अस्पताल में दाखिल हो रहे हैं। जल एवं सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

वहीं दूसरी तरफ जल शक्ति विभाग में कार्यरत इंजीनियर पंकज कटोच ने कहा कि हम हर हफ्ते पानी की सैंपल लेते हैं और वह ठीक है आज भी हमने पानी के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिए हैं अब दो-तीन दिन में रिपोर्ट आएगी तभी पता चलेगा।