हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बाल विकास परियोजना विकासखंड बिझड़ी वृत्त की पर्यवेक्षक लता कुमारी के द्वारा “बेटी है वरदान” योजना के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भोटा, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) में कक्षा 10+1 और 10+2 के छात्रों के लिए तनाव प्रबंधन पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में स्वास्थ्य परामर्शदाता वीना देवी ने छात्रों को तनाव के कारणों, इसके प्रभावों और इससे निपटने के उपायों पर जानकारी प्रदान की। छात्रों को तनावमुक्त जीवन जीने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए गए।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य परीक्षा और अन्य शैक्षणिक दबावों से जूझ रहे छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें तनाव प्रबंधन के विभिन्न तरीकों से अवगत कराना था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शबनम ने इस सफल आयोजन पर खुशी जताई और इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि विद्यार्थी तनावमुक्त रहकर अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।