Search
Close this search box.

16 से 30 सितंबर तक बंद रहेगी संगरोह-भुआणा सड़क

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    अवाहदेवी के निकट संगरोह-भुआणा वाया बाकर खड्ड सड़क के आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 16 से 30 सितंबर तक बंद रहेगी।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि भुआणा के पास आवश्यक मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए संगरोह-भुआणा सड़क पर यातायात 16 से 30 सितंबर तक बंद किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक समीरपुर-मतलाणा सड़क से बाकर खड्ड की ओर आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।