हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ की प्रदेश स्तरीय कोर-कमेटी की बैठक आज दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर में सम्पन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदेशाध्यक्ष के अतिरिक्त चर्चा में भाग लेने वालों में महासचिव हरनाम सिंह ठाकुर, वित्त सचिव ओम राज कंवर, मुख्य संरक्षक रमेश भारद्वाज, हमीरपुर ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, चम्बा ज़िला प्रधान शिव कुमार कौड़ा व मदन अरोड़ा, ऊना ज़िला प्रधान राज कुमार शर्मा, देव राज शांड़िल, मण्ड़ी ज़िला प्रधान वली राम ठाकुर, वेसर राम, शिमला ज़िला प्रधान लेख राज मैहता, विलासपुर ज़िला प्रधान रत्न डोगरा, कुल्लू ज़िला पूर्व प्रधान प्रताप सिंह चौहान, द्रंग वेबर राम, मुख्यतः शामिल रहे।
बैठक की चर्चा में पेंशनरों की लम्बित मांगों जिनमें पेंशन संशोधन के परिणामस्वरूप मिलने वाले आर्थिक लाभों का वर्षों से भुगतान न हो पाना , महंगाई भत्ता की देय तीन किस्तें जारी न करने, जुलाई, 2022 से जारी महंगाई भत्ता की किस्त का 21 माह के वकाया का साल से ज्यादा समय से भुगतान न करने, मेडीकल भत्ता की कई वर्षों से बढ़ौतरी न करना व पेंशनरों के उपचार के चिकित्सा बिलों का समय पर भुगतान न होने सम्बन्धी समस्याओं पर गम्भीरता से विचार किया गया। प्रदेश में चल रही आर्थिक तंगी के सम्बन्ध में भी मंथन किया गया। वक्ताओं का मत रहा कि अगर प्रदेश में इस प्रकार का कोई संकट है तो सबसे पहले सरकार अपने फज़ूल के खर्चों पर नियंत्रण रखती और राजनीतिक नियुक्तियों पर कुछ समय तक रोक लगाई जाती ।
सितम्बर माह में कर्मचारियों को वेतन 5 सितम्बर व पेंशनरों को पेंशन 10 सितम्बर को मिलने के सम्बन्ध में पदाधिकारियों ने सरकार से आग्रह किया कि पेंशनरों व कर्मचारियों को एक साथ ही वेतन व पेंशन की अदायगी की जाए।
पेंशनरों द्वारा बैठक में समस्त समस्याओं व मांगों पर गम्भीरता से विचार किया गया तथा एकमत से आगामी कार्यवाही की रूपरेखा पर सहमति बनी कि पहले सरकार को मांगों के बारे में एक ज्ञापन जारी किया जाए यदि फिर भी सरकार द्वारा पेंशनरों की निरंतर अनदेखी गई तो पेंशनर जिला स्तर पर प्रदेश स्तरीय रैलियां करने का कार्यक्रम बनाएगी जिसकी घोषणा प्रदेशाध्यक्ष करेंगे ।
प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा द्वारा कोर कमेटी की बैठक में घोषणा की गई कि यदि सरकार ने पेंशनरों की मांगों व अन्य भत्तों की शीघ्र अदायगी नहीं की या पेंशनरों से वार्ता नहीं करती तो संघ 15 दिन के के अंदर प्रदेश में सर्वप्रथम हमीरपुर जिला मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय पेंशनरों की एक विशाल रैली की जाएगी ।
फिर भी सरकार ने पेंशनरों की मांगों के प्रति सजगता और सर्तकता नहीं दिखाई तो संघ प्रदेश के अन्य जिलों के मुख्यालयों में भी प्रदेश स्तरीय रैलियां निकलने का कार्यक्रम सुनिश्चित करेगा, जिससे सरकार के विरुद्ध एक जन आक्रोश पैदा होगा जिसका सारा उत्तरदायित्व सरकार पर होगा अन्यथा सरकार को चाहिए कि पेंशनरों की मांगों को यथाशीघ्र मानकर पेंशनरों की सहानुभूति प्राप्त करें जिससे प्रदेश का वातावरण सकारात्मक बना रहे।
कोर-कमेटी की बैठक में विभिन्न ज़िलों से 70 से ज्यादा पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें सर्वश्री महाल चन्द चौहान, शालिग्राम ठाकुर, रंजीत सिंह, शंभू राम जसवाल, जगन्नाथ, राममूर्ति लठ, रोशन लाल चौधरी, जय राम ठाकुर, देशराज मेहता, रामपाल शर्मा, जी डी शर्मा, मियां जंग वीर, दमयंती ठाकुर, लक्ष्मी आर्य, संतोष वन्याल, विजय लक्ष्मी, बलदेव ठाकुर जगदीश चंद शर्मा, हुक्म चन्द शर्मा, डंडू राम शर्मा, दिला राम शर्मा, नरेन्द्र वन्याल, वेदप्रकाश पाठक, पथ्वी राज शर्मा, कैलाश चंद्र, देवेन्द्र रांगड़ा, तोताराम जंजुआ, बालकृष्ण शर्मा, सुभाष शर्मा, रणजीत सिंह ठाकुर, संतोष कटोच, रामचंद्र कटोच, हेमराज शर्मा, सुभाष शर्मा, देवराज पटेल, मोतीराम, खेमचंद, संतराम, ओम प्रकाश, प्रेम सिंह, मोहन गुरुंग, अमर सिंह, अशोक कुमार, सोम राज, गोफू राम आदि उपस्थित रहे।