कलंझड़ी माता मंदिर में गणेश उत्सव में धीरज शर्मा ने भजनों से किया लोगों को मंत्र मुग्ध : डाॅ. सुरेंद्र डोगरा 

हमीरपुर/विवेविवेकानंद वशिष्ठ:-  कलंझड़ माता मंदिर परिसर में गणेश उत्सव संध्या का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा उपस्थित रहे। डॉ. डोगरा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और गणेश जी की महिमा का गुणगान किया।

 

डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

इस धार्मिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक धीरज शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। धीरज शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिनमें “जय गणेश देवा” और “हे गणपति बप्पा मोरया” जैसे प्रसिद्ध भजन शामिल थे। उनकी भक्ति से ओतप्रोत गायकी ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

 

डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने अपने उद्बोधन में कहा, “गणेश उत्सव हमारी संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है, जो हमें एकता, समर्पण और सद्भाव की प्रेरणा देता है।” उन्होंने मंदिर समिति और आयोजकों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और समाज में इस प्रकार के आयोजन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में मंदिर समिति की ओर से सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और प्रसाद वितरण के साथ गणेश उत्सव संध्या का समापन हुआ।