Search
Close this search box.

भाजपा नेता है मानसिक मनोरोग से है ग्रस्त: प्रेम कौशल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले द्वारा राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी को बीमार मानसिकता का परिणाम बताते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा में कुंठित और मनोरोग से ग्रस्त नेताओं की एक जमात को मात्र राहुल गांधी को गालियां निकालने और उनके प्रति अभद्र टिप्पणियां करने का ही कार्यभार सौंपा गया है जिसके चलते ऐसे नेता आए दिन भाषा की मर्यादा को तार तार करने का कार्य करते हैं।

 

कौशल ने कहा कि राहुल गांधी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश के व्यथित,गरीब,दलित, आदिवासी, युवाओं,महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों की आवाज़ बुलंद करने वाले नायक के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और उनके द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों से भाजपा नेतृत्व में घबराहट एवं बेचैनी है।

 

जिसके चलते केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के कई वरिष्ठ और छूटभइया नेता राहुल गांधी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं।कौशल केंद्रीय मंत्री आठलवे के कथन पर दुःख और रोष व्यक्त करते हुए उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताया और कहा कि उनके ब्यान से ऐसा लगता है जैसे वह मानसिक अवसाद का शिकार हों।कांग्रेस प्रवक्ता ने उन्हें किसी बेहतरीन मनोचकित्सक से इलाज कराने की सलाह दी ।