Search
Close this search box.

राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर करवाई गई नारा लेखन प्रतियोगिता

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें महाविद्यालय के बी.  एड., डी. एल. एड. और बी. ए. के 6 सदनों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर भगत सिंह सदन, द्वितीय स्थान पर डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन सदन व तृतीय स्थान पर अटल विहारी वाजपेयी सदन रहे।

 

इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को कार्यकारी प्राचार्य  सुनील कुमार ने बधाई दी तथा हिन्दी भाषा के अतीत और वर्तमान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को हिन्दी भाषा को प्राथमिकता के तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हिन्दी हमारी राज भाषा है इसलिए इसको अपनाकर इसका सम्मान किया जाना अत्यंत जरूरी है।

 

क्योंकि हिन्दी की विशेषता यह भी है कि इसमें अन्य भाषाओं के शब्दों को ग्रहण करने में कभी कोई संकोच नहीं किया। हिन्दी भाषा में जो लिखा जाता है वही उसी रूप में पढ़ा जाता है। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबन्धन कमेंटी के सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।