हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व सहयोग से संचालित “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों पर कार्यरत शिक्षकों के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
एक्ट टू ट्रांसफॉर्म” द्वारा संचालित “एक से श्रेष्ठ” केन्द्रों के शिक्षकों के लिए ब्राइटर माइंड ने चलाया प्रशिक्षण शिविर
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शनिवार को शुरुआत जिला बिलासपुर में की गई । रविवार को दूसरे दिन के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला हमीरपुर के गौतम गर्ल्स कॉलेज में किया गया ।
छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है । शिक्षकों की इस भूमिका को बेहतर व उन्नत बनाने के लिए “एक्ट टू ट्रांसफॉर्म” फाउंडेशन समय समय पर शिक्षकों के लिए ऑनलाइन व ऑफ़ लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है ।
ब्राइटर माइंड के सहयोग से “एक्ट टू ट्रांसफॉर्म” फाउंडेशन ने पहले चरण में बिभिन्न मापदंडों पर चयनित 600 में से 301 शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हिमाचल प्रदेश में ब्राइटर माइंड कंपनी द्वारा पहला कार्यक्रम है जिसमें न्यूरोप्लास्टिसिटी के विज्ञान पर आधारित,प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें बिभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करके शिक्षक आंखों पर पट्टी बांधकर या कहें कि बिना देखे किसी बस्तु की पहचान व उसका आकार, रंग इत्यादि बताने मे सक्षम होंगे ।
ब्राइटर माइंड के सहयोग से यह कार्यक्रम आगामी 3 महीनों तक चलेगा जिसमे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों के लगभग 5000-6000 से अधिक छात्रों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा । मुख्यतः यह कार्यक्रम 5 से 15 बर्ष की आयुवर्ग के बच्चों के लिए आयोजित किए जाते है ताकी उनकी बौद्धिक क्षमता, सामाजिक समझ व भावनात्मक सोच को विकसित व सुदृढ़ किया जा सके ।
प्रशिक्षण शिविर का प्रमुख कार्यक्रम बच्चों की अवलोकन और अंतर्ज्ञान के लिए जन्मजात क्षमता को बढ़ाने पर केंद्रित है, साथ ही उन्हें आत्मविश्वास हासिल करने और सामंजस्य स्थापित करने में मदद करता है। बच्चों के मस्तिष्क को बहुत आसानी से ढाला जा सकता है, जैसे जैसे बो बड़े होते है उन्हें जिस तरह की बाहरी प्रेरणा का लगातार सामना करना पड़ता है, वह उनके क्रियाकलापों को आकार देता है । न्यूरो साइंस में शोध से यह साबित होता है कि जिस तरह हम अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों का व्यायाम करते हैं, उसी तरह मस्तिष्क के अलग-अलग हिस्सों का व्यायाम करने से
सचेत बौद्धिक क्षमता के कई पहलुओं को बढ़ाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम मे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला हमीरपुर व ऊना के सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ साथ धर्मपुर, जसवां प्रागपुर,देहरा विधानसभा क्षेत्र मे संचालित “एक से श्रेष्ठ ” केंद्रों के शिक्षकों ने भाग लिया ।
ब्राइटर माइन्ड एवं हार्ट फुलनेस की 15 सदस्यों की टीम ने रजत गुप्ता व आदर्श के नेतृत्व में शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया व टीम ने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया ।