Search
Close this search box.

एसएफआई एचपीयू इकाई ने कॉमरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा कॉमरेड सीताराम येचुरी को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

इस श्रदांजलि समारोह में विश्वविद्यालय के एस एफ आई के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष साथी राकेश सिंघा और समरहिल वार्ड के पार्षद विरेन्द ठाकुर मौजूद रहे।

कॉमरेड सीताराम येचुरी के जीवन और संघर्ष को हम सदा याद रखेंगे। एसएफआई ने उन्हें याद करते हुए कहा की उनका इस तरह से जाना एक बहुत बड़ी क्षति देश को हुई है।

सीताराम येचुरी जी के जीवन में उनके द्वारा किये गए संघर्षो को एसएफआई सराहती है तथा एक जनवादी नेता एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएनयू के तीन बार छात्र संघ अध्यक्ष के तौर पर तथा छात्रों के लिए उनके संघर्षों को हम सब सदा याद रखेंगे। देश में पनप रही संप्रदायिक, जातिवादी और फासीवादी ताकतों के खिलाफ एसएफआई उनके संघर्षों को आगे जारी रखने का वादा करती हैं और मानती है की यही उनको असली श्रद्धांजलि होगी।

एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई की तरफ से कॉमरेड सिताराम येचुरी को लाल सलाम पेश करती है।