हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ:- हमीरपुर सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली की तर्ज पर बने पार्वती हॉस्पिटल में 21 और 22 सितंबर को निशुल्क दर्द निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
पार्वती हॉस्पिटल में कार्यरत बीना सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम 21 और 22 सितंबर को पार्वती हॉस्पिटल दम्मी दशमल में विशेष शिविर का आयोजन करने जा रही है। या शिविर सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
डॉक्टरों की एक विशेष टीम जिसमें डॉक्टर प्रदीप जैन, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. नरेश दुआ और डॉक्टर मिथिलेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित होंगे जो कि शिविर में रोगियों का निशुल्क इलाज करेंगे।
इन बीमारियों को लेकर इलाज होगा जैसे कि…
कमर दर्द, पैर दर्द, डिस्क संबंधी दर्द, जोड़ो का दर्द, स्पांडिलाइटिस/गठिया का दर्द, नसों का दर्द, माइग्रेन सिरदर्द और कैंसर पीड़ित दर्द आदि
दर्द निवारक सेवाएँ
एनेस्थिसियोलाॅजी दर्द और पेरिआऑपरेटिव मेडिसिन विभाग
बीना सिंह ने बताया कि 21 ओर 22 सितंबर को डॉक्टर साहब विशेष रूप से उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आप लोग पार्वती हॉस्पिटल टोणी देवी रोड दम्मी दशमल में जानकारी ले सकते हैं।