हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला हमीरपुर के पक्का भरो में “हिमाचल बाजार” नामक मिलेट मार्केट शोरूम का शुभारंभ डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता के कर कमलों से हुआ। इस सुअवसर पर हिमाचल बाजार सियानजली रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ यशपाल चंदेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर यशपाल जी ने बताया कि यह उनके सियानजलि रिटेल का दूसरा शोरूम है, पहला शोरूम 2023 में उन्होंने घुमारवीं में खोला जो कि बड़े ही शानदार तरीके से चल रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने सबसे पहले तो यशपाल चंदेल जी को बधाई के साथ धन्यवाद देते हुए कहा के उन्होंने हमीरपुर के लोगों के लिए इस तरह की मार्केट खोलकर बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध करवाई ।
इसके बाद उन्होंने कहा कि जैसे कि सभी को मालूम है कि मिलेटस दो तरह के होते हैं मेजर और माइनर। मेजर मिलेट्स में काफी पोषक तत्व होते हैं और उनका ग्लाइसमिक इंडेक्स 10 से 50 के बीच में होता है जबकि माइनर मिलेट्स का ग्लाइसमिक इंडेक्स 10 से भी कम होता है इसलिए यह बहुत ही पौष्टिक है और खासकर हमारे डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है।
इसके अलावा मोटा अनाज हर तरह के पोषक तत्वों से भरपूर है। हमारे बच्चों के लिए रामबाण साबित होने वाला है क्योंकि आजकल के बच्चे फास्ट फूड की तरफ ज्यादा हैं और पौष्टिक आहार की तरफ कम। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह जी ने भी मुख्यमंत्री पौष्टिक आहार योजना को स्कूलों में शुरू किया है ।
डॉक्टर वर्मा ने कहा कि हम सब हमीरपुर वासियों को इस हिमाचल बाजार में मिल रहे मिलेट्स का फायदा उठाना चाहिए और अपने अच्छे स्वास्थ्य की ओर एक कदम बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर हमीरपुर के बहुत सारे गणमान्य लोग और कृषि विभाग के अधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।