धर्म की आड़ में चलाए जा रहे इस जन विरोधी अभियान: कम्युनिस्ट

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त महोदय से मिला और प्रदेश और जिला में सांप्रदायिकता की आड़ में प्रवासी मजदूरों के खिलाफ खौफ पैदा करने की गतिविधियों के विरोध में ज्ञापन दिया l धर्म की आड़ में चलाए जा रहे इस जन विरोधी अभियान में गरीब मजदूरों को खासतौर प्रवासी मजदूरों रेडी-फड़ी वालों, रेहड़ी फेरी वालों और मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है l

 

सांप्रदायिक तत्वों द्वारा प्रदेश और जिलों में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मुद्दे उठाकर मजदूरों में डर और खौफ पैदा किया जा रहा है उनकी रोजी-रोटी पर हमला किया जा रहा है l भारत की संसद द्वारा वर्ष 1979 में अंतरराज्य प्रवासी मजदूरों के लिए कानून बनाया है l यह कानून प्रवासी मजदूरों को देश के किसी भी राज्य में आजीविका रोजगार का अधिकार देता है l

 

उसके लिए कुछ औपचारिकता रखी गयी है l परंतु प्रदेश में सांप्रदायिक तत्व देश के संविधान और कानून को ताक में रखकर प्रवासी व स्थानीय मजदूरों पर प्रवासी होने पर मुसलमान होने की आड़ में निशाना बना रहे हैं इससे अल्पसंख्यक समुदायों सिक्खों इसाईयों और अनुसूचित जाती के लोगों को भी हमलों का निशाना बनाया जा सकता है

 

यह देश की एकता और अखंडता के लिए गंभीर खतरा है l जिला हमीरपुर में भी कई जगहों पर इस तरीके से डर और खौफ का माहौल बनाया जा रहा है जिससे प्रवासी मुसलमान मजदूर रोजी रोटी छोड़कर चले गए हैं l भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) प्रशासन से मांग करती है कि सांप्रदायिक गतिविधियों के ऊपर नकेल कसी जाए और मीडिया, सोशल मीडिया और लोगों में धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वालों पर अंकुश लगाया जाए और इसके विरुद्ध कड़ी कारबाई की जाये l

 

गरीब मजदूरों को सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि सौहार्द और भाईचारा बना रहे l आज के प्रतिनिधिमण्डल में सी पी एम के राज्य सचिवालय सदस्य डॉ कश्मीर सिंह ठाकुर जिला सचिव जोगिंदर कुमार, प्रताप राणा, कपिल भारद्वाज, सुरेश राठौड़, मुकेश कुमार आदि शामिल हुए l