भोरंज/हमीरपुर :- एसडीएम कार्यालय भोरंज के अंतर्गत ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग के लिए 19 सितंबर की तिथि तय की गई है।
एसडीएम संजय स्वरूप ने बताया कि 19 सितंबर को ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग सुबह 10 बजे कंजयाण के हैलीपैड पर होगी।
उन्होंने बताया कि भोरंज उपमंडल के आवेदक 18 सितंबर तक एसडीएम कार्यालय में या ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करवाकर 19 सितंबर को सुबह 10 बजे कंजयाण हैलीपैड पर पहंुचकर ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को कोई भी फीस जमा नहीं की जाएगी। फीस व अन्य संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण किए बिना किसी भी अभ्यर्थी को वाहनों की पासिंग या ड्राईविंग टैस्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Post Views: 316