Search
Close this search box.

होमगार्ड्स कार्यालय के पुराने सामान की नीलामी 3 अक्तूबर को

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  होमगार्ड्स की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट कार्यालय के स्टोर में रखे गए पुराने सामान की नीलामी 3 अक्तूबर को सुबह 11 बजे हथली पुल के पास स्थित कार्यालय परिसर में होगी।

दसवीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि नीलाम किए जाने वाले पुराने सामान में वर्दियां व अन्य कपड़े, स्टील एवं लोहे का सामान और अन्य सामान शामिल है। इस पुराने सामान का कुल मूल्य लगभग 2.71 लाख रुपये था।

कमांडेंट ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को नीलामी से पहले  1500 रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। सफल बोलीदाता को सामान की पूरी राशि उसी समय जमा करवानी होगी तथा नीलाम किया गया सामान भी उसी दिन शाम पांच बजे तक उठाना होगा। अधिक जानकारी के लिए कमांडेंट के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।